*श्रावणी मैत्री शोभा यात्रा को लेकर बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद ने की बैठक*
*अधिक से अधिक हिन्दू समाज के लोगों को जुटाने की हो रही है कोशिश*
*रथ, गाजे-बाजे, चारपहिया वाहन, बाईक और पैदल हिन्दू धर्मालंबियों का निकलेगा कारवां*
संकेत सिंह की रिपोर्ट: आज रविवार को सहरसा जिला मुख्यालय के कचहरी ढ़ाला स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की अहम बैठक हुई। इस बैठक में आगामी 5 अगस्त को निकलने वाली श्रावणी मैत्री शोभा यात्रा को अधिक से अधिक विराट और भव्य बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में हिन्दू धर्मालंबियों की संख्यां हजारों में होगी, इसके लिए शोभा यात्रा के लिए मार्ग सुनिश्चित किये गये। शोभा यात्रा प्रातः 8 बजे पॉलिटेक्निक स्थित शिव मंदिर से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शंकर चौक स्थित राम-जानकी मंदिर पहुंचेगी, जहां जलाभिषेक के बाद कार्यक्रम की समाप्ति होगी।
जाहिर तौर पर अब वक्त बहुत कम है, इसलिए इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक धर्मानुरागी कैसे शामिल हों,इसका प्रयत्न किया जा रहा है ।बैठक में मुख्य रूप से शारदाकान्त झा,नन्हें सिंह,राज सिंह,रौशन झा,राजा श्रीवास्तव, रितेश हन्नी,पुनीत आनंद,विनोद राय,सौरभ वत्स,राहुल भगत, अभिषेक कुमार, रतन दुबे,मुकेश कुमार,आकाश सिंह,शिवम सिंह, राहुल कुमार,केशव कुमार सिंह, बमबम मिश्रा,पार्थ झा,कुंदन झा, नवीन कुमार, बिटू सिंह,मोनू कुमार,राजा कुमार,निहाल सिन्हा, खुशी भारद्वाज,अभिषेक कुमार, राहुल कुमार,मिट्ठू कुमार,सोनू गुप्ता,राजवीर सिंह,विकाश भारती,चंदन रावत,भवेश भगत, जीवन कुमार,गोविंद कुमार,सुमन कुमार,अभिनव सिंह,रौशन कुमार सिंह,आशु सिंह,प्रणव संघी सहित कई अन्य युवा मौजूद थे ।