Uncategorizedआधी आबादीकोशीदेश की खबरेंबिहार की खबरेंसहरसा

आईएएस की बीबी का मुखिया बनकर समाजसेवा करना देश के लिए एक नजीर 

*महिला सशक्तिकरण*
*एक कार्यक्रम में शिरकत करने सहरसा पहुँची रितु जायसवाल का खूब हुआ खैर मकदम……..
*कार्यक्रम में रितु ने दिए कई टिप्पस…..
सहरसा : सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट—– बीते रविवार की शाम में स्थानीय तिवारी टोला स्थित स्मार्ट किड्स स्कूल के प्रागण में भामाशाह विचार मंच एवं वैश्य समागम के संयुक्त तत्वावधान मे भारती मंडन और कारु खिड़हरि के इस पावन धरती पर वैश्य समाज की गौरव लेडी आयरन बिहार ही नहीं बल्कि पुरे भारत के मानचित्र पे अपने अतुल्यनीय कामों से एक अजीम पहचान बन चुकी *रितु जायसवाल* जो सीतामढ़ी के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया हैं का हार्दिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया ।
इस समारोह में विषेश रूप से आरापट्टी की मुखिया *शान्ति चौधरी*,महाकाली मोटर की डाइरेक्टर *स्नेही श्रिया*,स्मार्ट किड्स प्ले स्कूल की डायरेक्टर सोनी जायसवाल को भी पुष्प गुच्छ ओर मेमोंटो प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।वैश्य समागम के संस्थापक *कुमार अमरज्योति* के मंच संचालन, शशांक सुमन विक्की के संयोजन एवं माधव चौधरी की अध्यक्षता में चले इस कार्यक्रम में रितु जायसवाल ने आयोजन कमिटी के बारे में  कहा कि *जहां अपने शहर में अपने लोग बेगाने बन जाते हैं वहीँ बेगाने शहर में बेगाने भी अपने बन दिल के गहराई को छु लेते हैं*।
रितु ने ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के सतही विकास से लेकर पारदर्शी विकास और आम जनता की मौजूं जरूरत पर प्रकाश डाले ।श्रीमती जायसवाल ने बड़े साफ लहजे में कहा कि जनप्रतिनिधि किसी स्तर के हों उन्हें पहले ईमानदार होना होगा और जनता के दिल में उतरना होगा । सरकारी निर्देश का पालन और क्षेत्र का वाजिब विकास दोनों में अंतर है ।जनप्रतिनिधियों को स्वविवेक का इस्तेमाल तटस्थ होकर करना चाहिए ।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में बैजनाथ चौधरी,वार्ड पार्षद,गोपाल चोधरी,राकेश जायसवाल, शक्ति गुप्ता,प्रहलाद पौद्दार,सुनील चौधरी,राजीव जायसवाल,आलोक जायसवाल,संतोष गुप्ता,अमोद साह,श्रवेष भगत,बब्लू जायसवाल,रणवीर आर्य, शंकर गुप्ता,ललन गुप्ता,रणजीत चौधरी,सुभाष चौधरी, सुशील जायसवाल समेत वैश्य समाज के कई सम्मानित नागरिक गण उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close