
सहरसा टाईम्स —– अररिया उपचुनाव मे राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा देश विरोधी नारे लगाने वाले देशद्रोहियों की सिर्फ़ गिरफ्तारी से काम चलने वाला नही मै माँग करता हू की 24 घंटे के अंदर ऐसे लोगों को चिन्हित कर चार्जशीट दाखिल कर स्पीडि ट्रायल से केस की सुनवाई कर फाँसी की सज़ा दी जाए .
ताकि देश के अन्दर रह रहे गद्दारों को सबक मिल सके ऐसे ही कुछ हरामियों के कारण इस्लाम और मुसलमान बदनाम हो रहे! और भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय जी पर दर्ज प्राथमिकी वापस ली जाए . लुक़मान अली .जिला संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सहरसा