
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—- फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राष्ट्रीय केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेतन आनंद जी भरौली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह की अचानक हुई मौत को ले कर उन के घर पर मातम-पुरषि पर गए और उन के मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।
चेतन आनंद ने कहा कि उनका इस तरह अचानक चले जाना खास कर भरौली और सहरसावासियों के लिए बहुत ही बड़ी छति है जिसे कभी भी भरपायी नहीं कि जा सकती है।
फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद के राष्ट्रीय महासचिव राजन आनंद ने कहा कि रामप्रवेश बाबू बहुत ही अच्छे विचार के और सामाजिक व्यक्ति थे उनका इस तरह से अचानक चले जाना पुरे समाज के लिये बहुत बड़ी छति है वो जिस भी लोक में हो भगवान उन कि आत्मा को शांति प्रदान करे।
मातम-पुरषि करने वालो में फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद के जिला अध्यक्ष अजय कुमार बबलू, उपाध्यक्ष रोहिन दास ,अनिल कुशवाहा, कुणाल बीरु जिला महासचिव, मनन कुमार सिंह जिला महासचिव , पप्पू राजा यादव छात्र जिला सचिव ,कुन्दन झा छात्र जिला सचिव, वैभव मिश्रा, राजीव सिंह ,डिग्री सिंह, आकाश पाठक, अंकित सिंह, निलेश सिंह अदि शामिल थे .