कोशीमधेपुरा

भूमि विवाद में एक की हत्या

जीतापुर से पिंटू भगत की रिपोर्ट —– मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत के तेरासी वार्ड संख्या 2 में बीते शनिवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में बीच बचाव करने गए एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। जिनका इलाज के दौरान पीएमसीएच में मंगलवार को मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम पटना में किया गया. 

गुरूवार की सुबह मृतक का शव उनके गाँव पड़वा नवटोल संतनगर वार्ड न० 13 पहुंचा.  ग्रामीणों ने बताया की मृतक काफी मिलनसार व्यक्ति थे उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी जिसमे एक साल की बच्ची है माँ एवं पत्नी का रो रो के बुरा हाल है छोटी सी माशुम नन्ही बच्ची अपने पापा को खोज रही है की कब मेरे पापा नींद से जगे और मुझे चौकलेट लाकर दे अब इस बच्ची को कौन समझायेगा की तुम्हारा पिताजी अब इस दुनिया को छोर गए. बताया गया कि संतनगर निवासी हलधर यादव 27 वर्ष पिछले शनिवार अपने ससुराल तेरासी गए हुए थे। जहां उनके ससुर बिजेन्द्र यादव को अपने दियाद से भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई थी । जिसमें बीच बचाव करने गए हलधर यादव के उपर दूसरे पक्ष के लोगों ने दबिया से प्रहार कर दिया। जिससे हलधर यादव पूरी तरह से घायल हो गए। ससुराल वालों ने गंभीर हालत में देखकर पहले इलाज कराना मुनाशिब समझा। इसलिए थाना में आवेदन नहीं दे पाए थे। यह भी कहा गया कि बिजेन्द्र यादव के घर भोज का आयोजन था। मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष ने परिजनों से आवेदन लेकर उनपर जल्द कारवाई का भरोसा दिलवाया इस बीच परिजनों ने कहा की जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार कर कानूनी कारवाई की जाय आश्वाशन मिलने के बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close