कोशीबिहार की खबरेंसहरसा
सहरसा में शांतिपूर्ण सफल रहा भारत बंद
राजा की रिपोर्ट —पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में आज सहरसा में भी जमकर प्रदर्शन हुआ। जिला मुख्यालय स्थित शंकर चौक, महावीर चौक , थाना चौक , रेफ्यूजी कॉलोनी, तिवारी टोला , सहित अन्य जगहों पर पेट्रोलियम पदार्थ मूल्य वृद्धि और बढ़ती महंगाई को लेकर सभी विपक्षियो के द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। राजद, जाप, कांग्रेस , सीपीआई , लोकतांत्रिक जनता दल, सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया।
बात दे की इन दिनों पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस, महंगाई के विरोध में सोमवार की सुबह से ही बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी पार्टी के द्वारा भारत बन्द के दौरान यातायात पुरी तरह ठप रहा। महागठबंधन सहित कई पार्टियों ने मिल कर भारत बंद को सफल बनाया। बिहार के सहरसा जिले में भी भारत बंद का असर पूरी देखने को मिला। वहीं कोपरिया रेलवे स्टेशन पर कोशी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा नरेंद्र मोदी की सरकार महंगाई पर नियंत्रण पाने में बिल्कुल ही विफल साबित होती रही है और सिर्फ जुमलेबाजी कर अब 5 साल का समय पूरा करने जा रही है। विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि जबतक पेट्रोलियम पदार्थों गैस मूल्य की वृद्धि कम नही की जाएगी तब तक इस तरह आन्दोलन हमलोगों के द्वारा जारी रहेगा। सुबह से ही बंद समर्थक शहर में घूम घूम कर दुकानें बंद करवा रहे थे। जिस कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था।
इस भारत बन्द में विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं में मो0 जफर आलम, ओमप्रकाश नारायण, अजय सिंह, गोविंद दास तांती, मुकेश यादव, शिवशंकर विक्रांत, मो0 मोज़म्मिल, मो0 जाकिर, बजरंग गुप्ता, दिलीप यादव, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु, मो0 शब्बीर, दीपक राज, सुमन सिंह, धनिकलाल मुखिया, गुड्डु हयात, रितेश रंजन, प्रवीण आनंद, शैलेन्द्र शेखर, रंजन यादव, अनवर सिद्दीकी, समीर पाठक, अंचल आनंद, ई0 सुमित यादव, रौशन सम्राट, अमर ज्योति जयसवाल, मो0 तारिक खान, अभिषेक झा, राहुल भगत, उमेश भगत, संजय यादव, नरेश निराला, पप्पू यादव, राजेश रंजन यादव, विपिन बिहारी, सुदीप सुमन, मृणाल कामेश, लालु, अमित कन्हैया, मो0 शाहनवाज, मो0 जाबीर, बब्बन यादव, प्रभात, ललन यादव, रणधीर यादव, कुंदन यादव, बिक्की राम आदि सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने भारत बन्द को सफल बनाने में शिरकत किये।