कोशीसहरसा

हल्की सी बारिश में नगर परिषद और सिस्टम की खुली पोल

हल्की सी बारिश में नगर परिषद और सिस्टम की खुली पोल
शहर का मुख्य मार्ग गांधीपथ है पानी से है लबालब
आमलोगों की रफ़्तार को लगा ब्रेक
आम जनजीवन बुरी तरह से हुआ प्रभावित

अमित कुमार अमर की रिपोर्ट—-
सहरसा : एक हल्की सी बारिश ने सहरसा जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्त बाजार दहलान चौक से लेकर पुरे गांधीपथ को पानी से लबालब कर दिया है ।इस मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स,इलेक्ट्रिक्स, मोबाइल सहित कई अन्य जरुरी सामानों का थोक और खुदरा कारोबार होता है ।बेमौसम की हुयी बारिश में ही नगर परिषद् और सिस्टम की आगामी तैयारी की पूरी तरह से पोल पट्टी खुल गयी है ।आमलोग हलकान और परेशान हैं ।एक तरह से कहें तो इस इलाके के लोगों की जिंदगी की रफ़्तार को सरकारी ब्रेक लग गया है ।छोटे से लेकर बड़े वाहन,रिक्शा और साईकिल सहित पैदल लोग पानी के बीच से गुजरने को विवश हैं ।दुकानदारों की दुकानदारी बुरी तरह से प्रभावित है ।इस मसले पर जब हमने नगर परिषद के कार्यपालक पधाधिकारी दिनेश राम से बात की,तो,उनका कहना है की बेमौसम की बारिश से तत्काल लोगों के साथ–साथ दुकानदारों को जरूर दिक्कत हुयी है लेकिन बारिश के मौसम आने से पहले ही सारे इंतजाम कर लिए जाएंगे जिससे किसी भी वर्ग के लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी ।


कार्यपालक पदाधिकारी का यह कहना कहीं से भी गले नहीं उतर रहा है ।बीते एक दशक से इस इलाके का यही मंजर है ।खासकर बरसात के मौसम में तो लोग इस इलाके से गुजरना ही छोड़ देते हैं ।हम खुले लहजे में कह रहे हैं की सिस्टम पूरी तरह से लगातार अपनी जिम्मेवारियों से पल्ला झाड़ता रहा है और लोग फजीहत झेलने को विवश हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close