सहरसा से अमित कुमार अमर की रिपोर्ट ।
सिमरी बख्तियारपुर थाना के माखन टोला में सोमवार को जमीन विवाद में दबंगों ने एक महिला की बुरी तरीके से पिटाई कर घायल कर दिया। घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिये पी एस सी सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया जहा से चिकित्सको ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया।महिला फुदो देवी ने बताया कि सोमवार की दोपहर मेरा पडोसी अरविन्द पासवान घर बना रहा था। मैं अपने घर के बरामदा में बैठी थी। तभी अचानक राजकिशोर पासवान,गंगा पासवान, जुली देवी,व् नीतू देवी लाठी रॉड से अरविन्द को मारने लगा । बिच बचाव करने के दरम्यान उक्त चारो ने मुझे डायन कह कर मेरी पिटाई कर दिया।साथ हि मेरा कपड़ा फाड़ कर बेज्जत करने का भी प्रयास किया।पीड़ित महिला ने घटना के संबंध में स्थानीय थाना में आवेदन दे कर चारो आरोपियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है।