कोशीसहरसा

प्रत्येक पंचायत मे होंगे पंचायत सलाहकार नियुक्त

प्रत्येक पंचायत मे होंगे पंचायत सलाहकार नियुक्त—-सुशील कुमार
सहरसा से मोo मुजाहिद की रिपोर्ट—-
सहरसा के सराही रोड स्थित इंडियन इन्स्टिट्यूट के प्रांगण में आज आयोजित प्रशिक्षण परिवार स्वास्थय संरक्षण कार्यक्रम के तहत सोशल निदान एजुकेशन एंड हेल्थ एसोसिएशन चेरिटेबल ट्रस्ट की और से सहरसा मे पंचायत व प्रखंड स्वास्थय सलाहकारों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ।
प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य सलाहकार कोशी प्रक्षेत्र सुशील कुमार द्वारा पंचायत स्वास्थ्य सलाहकारों को संस्थान से मिलने वाली योजनाओं  की जानकारी दी गयी ।संस्था की ओर से प्रत्येक पंचायत में एक हजार परिवार पर एक पंचायत स्वास्थ्य सलाहकार बहाल कर पंचायत से जुड़े परिवारों को प्राथमिक उपचार मुफ्त करने की जानकारी दी गई ।प्रशिक्षण मे बताया गया की जो परिवार संस्था से जुड़े स्वास्थ्य लाभ निःशुल्क एवं रियायत दर पर लेना चाहते हैं,उन्हें मात्र 100 रूपए देकर M.R.C.D.P कार्ड बनाना होगा ।
परिवार स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम को पंचायत स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से सफल बनाने के अलावे कार्डधारी परिवारों की प्राथमिक उपचार मुक्त करने से जुडी सुविधा की जानकारी दी गई । इसके अलावा खाँसी,पेट खराब,बुखार,दर्द ,विटामिन,एलर्जी,ors ,प्रेग्नेंसी,कॉटन,बैंडेज  ,किप्लोडिन आदि जैसी बीमारियाँ और उसके निदान में उपयोगी उपस्कर और सामान की जानकारी दी गयी ।25 प्रकार की दवाई प्राथमिक उपचार के वास्ते पंचायत स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता द्वारा मुफ्त देने की जानकारी दी गयी और दवा के साथ प्रशिक्षण की भी जानकारी दी गयी । प्रशिक्षण मे प्रखंड स्वास्थ्य सलाहकार सत्तरकटैया से प्रदीप कुमार प्रेम,मधेपुरा जिला के कुमारखंड से अजय कुमार ,छातापुर से ललन कुमार साह ,त्रिवेणीगंज से कुमारी दीपमाला ,महिषी से ओमप्रकाश कुमार,सौरबाजार से ज्योतिशंकर सिंह,कहरा से भारती कुमारी,घैलाढ़ से लालू कुमार,सुपौल प्रखंड से संजय कुमार मंडल ,सिमरी बख्तियारपुर से सुनील कुमार एवं पंचायत स्वास्थ्य सलाहकार विनीत कुमार,रूबी कुमारी ,नीरज कुमार ,कृष्ण कुमार ,आशा रानी ,प्रवीण कुमार ,बलरामकुमार आदि शामिल हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close