कोशीबिहार की खबरेंसहरसा

सरकार नहीं मानी तो पूरे बिहार में होगा आत्मदाह

सहरसा टाईम्स अपडेट—–   बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सहायक सेवा संघ के बैनर तले आज 7 वें दिन भी कार्यपालक सहायक डटे रहें।
अपनी मांगों के विषय में सकरात्मक पहल के बजाय सरकार की दमनकारी फरमानों के विरोध में कार्यपालक सहायकों ने आमरण अनशन का आगाज कर सरकार के समक्ष अपनी एकता अपनी प्रतिबद्धता को संकल्पित किया ।

जिला अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि आज हमलोगों ने अन्न का त्याग कर अनशन का आगाज़ कर दिया है यदि आवश्यकता पड़ी तो हम जल का भी त्याग करेंगे यदि इस पर भी सरकार हमारी मांगों को नहीं सुनती है तो प्रदेश के निर्णय अनुसार 05.04.2018 के बाद सारण समाहरणालय परिसर में सामूहिक आत्मदाह भी करेंगे ।
ज्ञातव्य हो की सरकार की हठधर्मिता के कारण आज 7 वे दिन भी सभी कार्यालयों में कार्य ठप रहा जिससे आम जनता काफी परेशान रहे ।


कार्यपालक सहायकों के इस हड़ताल को अब सभी कर्मचारी संगठनों यथा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट), बिहार राज्य परिवर्तनकारी शिक्षक संघ एवं अन्य सभी संविदा कर्मियों का संगठन का समर्थन प्राप्त हो रहा है ।
मौके पर सचिव प्रकाश कुमार, गोप गुट के जिला सचिव सैयद नजमी, उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव, अर्जुन सिंह जी, पंचायत सचिव/ सेवक संघ के प्रदेश महासचिव सुरेश सिंह, पर्यवेक्षिका अध्यक्ष हिना परवीन एवं जिला पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष श्री प्रभुनाथ यादव एवं जिला सचिव श्री बीरबल अंसारी ने संबोधित किया । साथ में उपेंद्र कुमार, हिमांशु गेशु, श्री रामकुमार , आनंदिता सिंह, प्रीति गुप्ता, प्रियंका कुमारी, रूपेश कुमार निर्भय कुमार, विशाल कुमार, अमर कुमार, अविनाश मिश्र मुन्ना कुमार आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close