SAHARSA TIMES NEWS —- जिला व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता के नेतृत्व मे आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में सिविल सर्जन शिलेन्द्र प्रसाद गुप्ता , वैश्य समाज सहरसा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ,व्यापार संघ के उपाध्यक्ष व राजद के राष्ट्रीय नेता अजय सिंह ,व्यापार संघ के संरक्षक वरीय पत्रकार नवीन निशांत ,उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी ,संजय चौधरी ,महासचिव व भाजपा नेता रामसुंदर साहा , प्रवक्ता राजीव रंजन साह , वैश्य समाज के महासचिव संजय कुमार ,पंकज भगत , सुनील गुप्ता , अभिनंदन साह के साथ डॉक्टर किशोर कुमार , डॉक्टर एस के अनुज आदि ने नववर्ष की पावन बेला पर गरीब असहाय मरीजों को कंबल वितरित किया ।
सिविल सर्जन शिलेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने जिला व्यापार संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज जब नव वर्ष के बेला पर सभी परिवारों के साथ जश्न मना रहें है वही कुछ ऐसे भी लोग है जो अपनी बीमारी के कारण अस्पताल मे इलाज करवा रहें है और उनके परिजन कड़कड़ाती ठंड मे अपनो के ठीक होने का इंतजार करते है ऐसी स्थिति को देखते हुए जिला व्यापार संघ के तत्वाधान में सहरसा के व्यवसायी नववर्ष की खुशीयाँ गरीब असहाय मरीजों के बीच कंबल वितरण कर मनाया ।भर्ती रोगियों के साथ शहर वासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए आहवान किया कि इसी तरह हम सभी त्योहार पर इसी तरह का रचानात्मक कार्य कर दुसरों के दुखों को बाँट का अपनी खुशियों को दुगुना कर सकते है ।
जिला व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा इस तरह के सामाजिक सरोकार के मुद्दे पे सहरसा के व्यवसायी हमेशा बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हैं।J