कोशीबिहार की खबरेंसहरसा

रौनियार वैश्य महासभा का जिलास्तरीय बैठक सम्पन्न

 कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट  —- रौनियार वैश्य महासभा जो आज हमसबों लिए अपने अधिकार की लड़ाई में एक मजबूत और सही दिशा देने के साथ साथ लड़ाई में विजय हाशिल करने में एक सारथि का काम कर रही है। यही कारण है की आज हम वैश्य रौनियार शिक्षा से लेकर अन्य कई सामाजिक व् देशहित में अग्रणी रहे है।
सहरसा स्थानीय रूपवती हाई स्कुल के सभागार में आयोजित बैठक में आये वक्ताओं ने कहा। बैठक में प्रदेश से आये प्रदेश अध्यक्ष श्री कामेश्वर गुप्ता का भव्य स्वागत चादर ओढ़ाकर व पाग पहना कर किया गया. बैठक में मुख्य रूप से पटना में आयोजित होने वाली चेतना  महासम्मेलन में सहरसा से अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी को लेकर किया गया.
बैठक को संचालन करते हुए सभापति हरिहर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि संगठन में शक्ति है अपने हक व अधिकार के लिए एवं राजनितिक हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करने की आज जरूरत है महासभा के बजरंग गुप्ता ने कहा कि आपकी एकजुटता से हमे हिस्सेदारी मिलेगी. आगामी  30 दिसवंर को पटना के बापू भवन में अधिक से अधिक संख्या में लोगो को एकजुट होकर चलने का भी आह्वान किया गया. बैठक में केदार गुप्ता विजय गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, राजाराम गुप्ता, संजय गुप्ता, गंगा गुप्ता, सुमन गुप्ता, बिन्देश्वरी गुप्ता, कैलाश गुप्ता, रमेश गुप्ता, शंभुगुप्ता, फुलेश्वर गुप्ता,  मुन्ना गुप्ता, डॉ मुरारीगुप्ता, पिन्टू गुप्ता आदि सामिल.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close