कोशीबिहार की खबरें
अगस्त-सितंबर तक स्थिति और विस्फोटक हो सकती है- तेजस्वी यादव

सहरसा टाइम्स : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में कोरोना संक्रमण अप्रत्याशित रूप से बढ़ चुका है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार पर आरोप लगाया है कि बिहार सरकार करोना संक्रमितों के आंकड़े छिपा रही है. नेता प्रतिपक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सरकार को कहीं कोई चिंता नहीं. ना जांच की, ना इलाज की. पूरा मंत्रिमंडल, प्रशासन और सरकार चुनावी तैयारियों में व्यस्त है. सरकार आंकड़े छिपा रही है. अगर सरकार नहीं संभली तो अगस्त – सितम्बर तक स्थिति और विस्फोटक हो सकती है.’