एक ट्रक अंग्रेजी शराब के साथ तीन धराये
कोसी इलाके में शराब की सबसे बड़ी खेप बरामद….
महिषी थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कारवाई……..
सहरसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता……
सहरसा : आज सुबह सहरसा पुलिस को बेहद बड़ी कामयाबी मिली ।एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के मजबूत सूचना तंत्र पर महिषी एसएचओ ने जाल बिछाकर एक ट्रक शराब की बरामदगी की ।शराब से लदी ट्रक के साथ पुलिस ने ट्रक ड्राइवर, खलासी सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है । एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि अभी तीन लोग जरूर पकड़ाए हैं लेकिन शराब माफिया अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं ।उनके टारगेट पर शराब माफिया हैं ।जाहिर तौर पर आपराधिक वारदात पर नकेल कसने में सहरसा पुलिस बेशक विफल रही है लेकिन दबंग तिवारी शराब के पीछे पिल कर पड़े हैं ।
दीगर बात है कि शराब की लगातार बड़ी खेप की बरामदगी ने यह जाहिर कर दिया है कि सहरसा शराब कारोबारियों का बड़ा हब बन गया है और इस इलाके में पहले शराब जमा की जाती है और फिर उसे सहरसा सहित बगल के सभी जिलों में हौले-हौले खपाया जाता है ।करीब 4 हजार लीटर शराब की बरामदगी नीतीश कुमार के मुंह पर करारा तमाचा है ।शराबबंदी का साईड इफेक्ट यह है कि शराब कारोबारी बहुत कम समय में मालामाल हो रहे हैं ।हमारी समझ से सरकार को अपनी शराब नीति पर एकबार गहन चिंतन की जरूरत है ।