
राजा कुमार की रिपोर्ट——- सत्तर कटैया प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचगछिया स्टेशन पूरब बाजार में श्रीदेवी फिल्मी स्टार के देहांत पर किया गया शोक प्रकट। वोडाफोन के डिस्ट्रीब्यूटर चंदन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि 54 साल की उम्र में 300 मूवी बनायी है।
दुबई में अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गया था।डेथ सर्टीफिकेट में बाथरव में डूबने से उनकी मौत हो गई। श्रीदेवी की दो बेटी भी उनका नाम चांदनी और खुशी है।और नागिन की रॉल बहुत ही बेहतरीन से निभा लेती थी।भटरबचलचित्र जगत की बेहतरीन और नाजनीन अदाकारा श्रीदेवी की असमय मौत ,हमें भी अंतरतम से झटका दे गया है, और बहुत ज्यादा दुख प्रकट किए है। शोक प्रकट में रूपक यादव , सुशील कुमार, कमलेश यादव ,अमित कुमार मोहम्मद नसीम, आलम मोहम्मद, अशफाक आलम, बालेश्वर यादव, चंदन यादव, सलीम, डब्लू यादवज़ पप्पू यादव , जवाहर यादव ,तेजो रॉय आदि मौजूद थे।।