जीतापुर से पिंटू भगत की रिपोर्ट – मुरलीगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत एन एच –107 परवा चौक के पास शिव मंदिर के मोड़ पर गुरुवार की शाम मधेपुरा से मुरलीगंज जा रही टेम्पो ने कोल्हायपट्टी से आ रही मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से दोनों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्तपताल भेज दिया.
जानकारी अनुसार मुरलीगंज थाना छेत्र अन्तर्गत एन एच –107 परवा चौक के पास शिव मंदिर के मोड़ पर गुरुवार की शाम मधेपुरा से मुरलीगंज जा रही टेम्पो ने कोल्हायपट्टी से आ रही मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए. घायल व्यक्ति गुड्डू सिंह ,सखुआ निवासी एवं बउवा सिंह दिघी निवासी का पैड में काफी चोट आई है उनका मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेंडर BR11A—A8978 है टेमो का न० पियाजोBR43P—5277 काले रंग की है ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्तपताल भेज दिया गया है टेम्पो ड्रावर फरार बताया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया की यहाँ पर कई बार दुर्घटना हो चुकी है क्यों की सड़क यहाँ पर टेढा है जिससे सवारी का पता ही नहीं चलता इसी कारण से दुर्घटना होती रहती है