
संदीप सुमन की रिपोर्ट—- सड़क दुर्घटना में दो की मौत ,भतीजे की बारात की जगह निकली चाचा की अर्थी सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के रहुवा तुलसियाही चौक के समीप दो वाहनों की सीधी टक्कर में दो लोगों की असामयिक मौत हो गयी। एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि दूसरे की मौत इलाज के दरम्यान निजी अस्पताल में हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक मदन साह(40)लालगंज,बाड़ा का निवासी बताया जाता है। वहीं एक अन्य मृतक भुसवर गांव निवासी लक्ष्मी मुखिया बताया जाता है।
घटना के सम्बंध में मृतक मदन साह के भाई भोगी साह ने बताया कि बीती रात शानिवर को मेरा भाई बसुदेवा गांव से हाफ डाला टेम्पू पर सवार हो कर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में रहुवा तुलसियाही के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक वाहन ने उसकी टेम्पू को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं दुर्घटना में एक वयक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान रविवार की सुबह निजी अस्पताल में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि कल घर में मेरे पुत्र की शादी होने वाली थी। उसी की तैयारी के काम से मेरा भाई बसुदेवा गया हुआ था। टेम्पू चालक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। थाना पुलिस अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर करवाई में जुट गयी है।