
रक्त दानवीर ने लिखा——
इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है कि मेरे रक्तदान से किसी को नया जीवनदान मिल गया। मुझे आज करीब शाम 4 बजे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बिहार-झारखंड प्रभारी और हमारे आदर्श श्री मुकेश सिंह ”दादा” जी का फोन आया कि नया बाजार स्थित आयुष-अर्णव नर्सिंग होम में इलाजरत उषा देवी को 2 युनिट B+ रक्त की सख्त जरूरत है तुम फॉरन सदर हॉस्पिटल पहुँचो।
मैंने तुरंत बिना एक भी क्षण बर्बाद किये अविलम्ब सदर अस्पताल पहुँच कर 1 युनिट मैंने और 1 युनिट साथी राजेश कुमार सिंह ने रक्तदान करने का काम किया इस मौके पर हमारे साथ सदर अस्पताल में उपस्थित राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता अमित सिंह ”किनवार”, हरिओम सिंह, सोना सिंह ”भदोरिया”,सत्यम सिंह ”चौहान” ब्लड बैंक कर्मी पाठक जी आदि मौजूद थे।