
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट——-
ईलाज के दौरान सुमन कुमार पटेल नाम के मरीज की मौत हो गई। सदर थाने के नया बाजार स्थित किशोर कुणाल और अर्चना स्नेही की निजी क्लिनिक की घटना है। आक्रोशित परिजनों ने किलिनीक में तोडफ़ोड़ कर छतिग्रस्त कर दिया है। डॉक्टर और कर्मी क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया। घटना स्थल पर पुलिस पहुँच चुकी है।