औरंगाबाद डीएम के सरकारी आवास पर सीबीआई की रेड

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट — बिहार के औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर आ रही है. शुक्रवार को औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज को बड़ा झटका लगा है. औरंगाबाद के डीएम जांच के घेरे में आ गये हैं. उन पर करोड़ों की जमीन की हेराफेरी का आरोप है. औरंगाबाद स्थित उनके सरकारी आवास पर सीबीआई की लगातार रेड चल रही है. सीबीआई के रेड को लेकर प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है. इस संबंध में अब तक कोई कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. यहां तक कि पटना के हायर अथॉरिटी भी वेट एंड वाच की स्थिति में है. छापेमारी पूरी होने के बाद ही सही वस्तु स्थिति का पता चलेगा. बताया जाता है कि डीएम पर 2 करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप है.

मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार बिहार के औरंगाबाद जिले के आईएएस अधिकारी डीएम कंवल तनुज के सरकारी ठिकानों पर सीबीआई की लगातार छापेमारी चल रही है. सीबीआई की यह छापेमारी औरंगाबाद स्थित नवीनगर के एनटीपीसी प्रोजेक्ट से जुड़ा मामला है. बताया जा रहा है कि एनटीपीसी प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर करोड़ो का लेन-देन हुआ है. सूत्रों की मानें तो करीब दो करोड़ घूस लेने का आरोप डीएम पर है.
जानकारी के अनुसार सीबीआई की दिल्ली शाखा ने 21 फरवरी को औरंगाबाद डीएम के खिलाफ केस दर्ज किया था. डीएम कंवल तनुज समेत बीबीसीएल के सीइओ शिवकुमार को भी आरोपी बनाया गया है. इस छापेमारी का नेतृत्व सीबीआई एसपी राजेश रंजन कर रहे हैं.
मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद डीएम के सरकारी आवास ही नहीं, बल्कि उनके और भी ठिकानों पर छापेमारी एक साथ चल रही है. बताया जाता है कि डीएम कंवल तनुज के लखनऊ और नोएडा सहित छह ठिकानों पर सीबीआई ने एकसाथ दबिश दी है. समाचार लिखे जाने तक औरंगाबाद में डीएम के आवास पर लगातार रेड चल रही है. उनके आवास के अंदर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है.
उधर सीबीआई की छापेमारी को लेकर औरंगाबाद के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. हर कोई वेट एंड वाच की स्थिति में है. बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के अलावा लखनऊ और नोएडा के आवास पर भी सीबीआई की रेड चल रही है.