कोसी के विकास पुत्र को फिर मिला मंत्री पद
कोसी इलाके में खुशी की लहर……
पटाखे चला,रंग–गुलाल लगा और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न…….
गंगजला चौक पर जदयू कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब……
चन्दन सिंह की रिपोर्ट—–
एनडीए में नीतीश कुमार के शामिल होते ही कयासों का यह बाजार गर्म था की कोसी के विकास पुत्र दिनेश चंद्र यादव को उनकी वरिष्ठता और शालीन स्वभाव की वजह से सरकार में जगह मिलेगी ही ।सरकार का गठन बीते कल ही हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शपथ लिया था. आज 26 मंत्रियों ने शपथ लिया है जिसमें दिनेश चंद्र यादव भी शामिल हैं । बीजेपी कोटे से मंगल पांडेय को भी आज ही शपथ लेना था लेकिन किसी कारणवश वे अब कल शपथ लेंगे ।जाहिर तौर पर यादव समाज से आने वाले दिनेश चंद्र यादव का सभी जाति,वर्ग,पंथ,सम्प्रदाय और धर्म से गहरा लगाव और याराना रहा है ।कोसी की जनता उन्हें बेहद प्यार और सम्मान करती है ।दिनेश चंद्र यादव के शपथ ग्रहण करते ही सहरसा जिला मुख्यालय के गंगजला चौक पर सैंकड़ों जदयू समर्थकों ने होली और दिवाली एक साथ मनाई ।उत्साह और खुशी से लबरेज जदयू के तमाम मौजूद नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसबार कोसी इलाके में ऐतिहासिक विकास की दरिया बहेगी ।इस खुशी भरे उत्सव में पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण कुमार यादव, अंजुम हुसैन, छात्र प्रदेश महासचिव अमर यादव, सोहन झा, रत्नेश कुमार सिंह, सुशील यादव सहित कई वरीय नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।