कोसी के शितारे की दर्दनाक हत्या को प्रशासन हल्के में न ले — राजन आनन्द

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —-भोजपुरी फिल्म के भोजपुरी बादशाह में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके मो० जुनैद उर्फ़ रोकी के पोखर में डूबने से हुई रहस्यमई मृत्य के पश्च्यात सहरसा बस्ती के फैजुल उलमू मदरसा में मौलाना फैज्लुरु रहमान की अध्यक्षता में फ्रेंड्स आफ अन्दन के युवा सदस्य (वस्ती इकाई) द्वारा एक शोक सभा आहूत की गई.
इस सभा का संचालन फ्रेंड्स आफ आनंद के रास्ट्रीय महासचिव राजन अनन्द ने किया. श्रधान्जली अर्पित करने के बाद दिवंगत आत्मा के शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया. श्रधान्जली अर्पित करने के उपरांत राजन अनन्द और सभी सदस्यों द्वारा मरहूम जुनैद उर्फ़ रोकी की मृत्यु को एक सोची समझी एवं सुनियोजित साजिश के तहत हत्या करार देते हुए कई बिन्दुओं पर सवाल खड़ा किया .
श्री राजन ने कहा की कोसी के एक उभरते हुए शितारे की दर्दनाक हत्या के मामले में हल्के से लेना प्रशासन की बड़ी भूल साबित होगी. इसे न तो फेंड्स आफ आनंद के सदस्य और न ही देश की जनता बरदास्त कर सकेगी.
इस मौके पर शहर के गण्यमान मीर हाशिम, मीर मो० शमशाद उर्फ़ लाल बाबु, मीर मो० परवेज आलम, मो जावेद, मो० अमन, मीर मो० शुयेब, सुरेन्द्र नाथ झा गोपाल, रना सिंह, मंसूर आलम, चाँद बाबु, मीर राजू, मीर समीम, मीर अनवर अधिवक्ता, मो अली भुट्टो, मो० हयात खान, महबूब अली केशर, मो० इशरायल राइन, अहमद अली, आजाद आलम, अरुण कुमार, वार्ड पार्षद सजन शर्मा, पप्पू शर्मा के अलावे कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद थे.