सहरसा

लॉकडाउन में फिटनेस व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित

लॉकडाउन में फिटनेस व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित!

सहरसा : पूरे देश मे कोरोना महामारी का संकट बुरी तरह पैर पसार चुका है और सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 की घोषणा भी हो चुकी है, जिनमे बहुत सारे व्यवसायों को कुछ नियमों के तहत खोलने का आदेश दिया जा चुका है। लेकिन इनसब में एक ऐसा व्यवसाय है जिसपर सरकार को ध्यान देना जरूरी हो गया है और वो है जिम

पिछले 66 दिनों से चली आ रही लॉक डाउन की स्थिति ने जिम की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह चरमरा दिया है, बन्द परे जिम मालिक अब सरकार से किसी सकारात्मक फैसले की उम्मीद लगाए हुए है जिनसे उनको कुछ राहत मिले, क्योंकि जिम मालिको के सामने भी उनके यहाँ काम करने वाले ट्रेनर, सफाई कर्मी, बिजली बिल, बैंक की किश्त और मकान भाड़ा के भुगतान की समस्या आन पड़ी है। शहर के कई प्रितिष्ठित जिम (मसल वाइब्स, दी जिम, ईगल जिम और चैंपियन जिम) इस लॉक डाउन में बंद है।

मसल वाइब्स के संचालक अनुभव श्रीवास्तव ने बताया कि आजकल युवाओं, महिलाओं में जिम के प्रति अच्छा खासा झुकाव देखा जा सकता हैं और व्यायाम करने से बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है शरीर का इम्यून सिस्टम भी अच्छा होता है और एक स्वस्थ समाज का निर्माण भी होता है। ऐसे में इतने दिनों से बंद सभी जिम मालिको के सामने आजीविका चलाने की मुश्किल आन पड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिम और सिनेमा हॉल को एक ही श्रेणी में नही रखा जा सकता है क्योंकि जिम में प्रवेश सिर्फ पंजीकृत सदस्यों की होती है और सरकार अगर एक नियमावली के तहत जिम खोलने का आदेश दे तो हम एक बहुत बड़े संकट से निकल जाएंगे। अपनी बात रखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को ई मेल और ट्वीट भी किया है। और सरकार से प्रार्थना की है की जिम खोलने का आदेश दिया जाए।

Related Articles

Back to top button
Close