राजा कुमार की रिपोर्ट —- बीते कल बिहरा थाना क्षेत्र की विशनपुर पंचायत स्थित आरण गांव के पश्चिम टोला वार्ड नंबर 13 में एक नवनिर्मित भवन निर्माण के दौरान छज्जा गिरने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया।
घटना उस वक्त हुई जब मृतक छज्जा में लगे से ट्रग खोल रहे थे। उसी दौरान नीचे खड़े उनके उपर नवनिर्मित छज्जा गिर गया। जिसमें दबने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। वहीं इस घटना में बगल में खड़े उनका दामाद भी गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक नेहाल यादव अपने नवनिर्मित घर के छज्जा में लगे सेट्रग खोल रहा था। सेटरिंग खुलते ही नीचे खड़े उनके ऊपर छज्जा गिर पड़ा। जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं मृतक की पुत्री की विदाई करने आए उनके दामाद कुलदीप यादव गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृतक के पुत्री कई बार बेहोस हो गयी मुंह पर पानी झटका मर-मर कर होश में ग्रामीणों द्वारा लाया जाता था फिर भी बेहोस हो जाती थी । परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है । सूचना मिलते ही बिहरा थानाध्यक्ष सुमन कुमार घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले तहकीकात शुरु कर दिया !