सहरसा

जियोनी का खुला एक्सक्लूसिव ऑथराईज सर्विस सेंटर

600 रूपये से लेकर 45 हजार रूपये के मीबाईल सेट की होगी बिक्री….
सहरसा को मिली एक नयी सौगात…..
चन्दन कुमार सिंह की रिपोर्ट  सहरसा—  आज सहरसा जिला मुख्यालय के गांधीपथ स्थित डॉक्टर ईशर नर्सिंग होम के ठीक बगल में जियोनी मोबाइल का एक्सक्लूसिव ऑथराईज सर्विस सेंटर का उद्घाटन हुआ । इस सेंटर का उद्घाटन  समाजसेवी और बिहार विकास मोर्चा के संरक्षक राजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया ।सर्विस सेंटर के प्रोपराईटर रौशन झा ने बताया की वे देशी ब्रांड लेकर आये हैं जिसमें छोटे तबके से लेकर उच्च वर्ग तक का ख्याल रखा गया है ।600 रूपये से लेकर 45 हजार तक के सेट अभी उपलब्ध हैं जो अत्याधुनिक तकनीक और मानक से लैस हैं ।मोबाइल में किसी तरह की गड़बड़ी होने के बाद ग्राहक को कहीं दौड़ना नहीं पड़ेगा । कम्पनी द्वारा प्रशिक्षित कर्मी सर्विस सेंटर में कार्यरत हैं,जो ग्राहकों को बेहतर सेवा देंगे ।

इस मौके पर उद्घाटनकर्ता राजेश कुमार सिंह ने कहा की इस कम्पनी को बहुत पहले ही सहरसा में लाना चाहिए ।कम रेंज में बढ़िया मोबाइल सेट आने से हमारे कम आय वाले भाई–बहन भी आसानी से अब मोबाइल ले सकेंगे ।श्री सिंह ने रौशन झा को सर्विस सेंटर खोलने की बधाई के साथ–साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी ।मौके पर उपस्थित बिहार विकास मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सोनू सिंह तोमर ने कहा की रौशन झा युवा हैं और वे आगे बहुत कुछ करने वाले हैं ।

यह सर्विस सेंटर तो एक बानगी है ।इस उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमन्त्रित वरिष्ठ और शेरे दिल पत्रकार मुकेश कुमार सिंह ने कहा की रौशन झा हमारे छोटे भाई हैं ।सहरसा में इन्होनें सबसे पहले नौकिया केयर दिया ।अब जियोनी लेकर आये हैं । ईश्वर इनको सदैव मजबूती से अग्रसर करें ।ये समाज के काम आएं ।

ईस कार्यक्रम में पत्रकार अमित कुमार अमर,विकास कुमार,मोहन प्रकाश,नितिन कुमार, रवि कुमार,आशीष कुमार, संजय कुमार चन्दन सिंह,गौतम झा,प्रमोद कुमार,मोहम्मद अफरोज,शाकिब, मोहम्मद अजहर उद्दीन,बिट्टू कुमार,कम्पनी के करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी और कर्मी सहित ढ़ाई सौ से ज्यादा लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close