कोशीबिहार की खबरेंसहरसा
जिला पार्षद के पति को मारी गोली बाल बाल बचे

SAHARSA TIMES —- सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद संख्या 16 के जिला पार्षद तीला देवी के पति दिनेश साह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनेश साह को जमीनी विवाद को लेकर गुरूवार के शाम एक पंचायत में शामील होना था।
इसी बीच सुहथ पंचायत के गौरा गांव में श्री साह के कनपट्टी में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी।गोली से जख्मी श्री साह को स्थानीय लोगों की मदद से ईलाज के लिए सहरसा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।उक्त घटना के बाद जिप सदस्य तीला देवी की रो रो कर बुरा हाल हैं ! घटना का किया कारण था ! अभी तक पता नहीं चलपाई !