जेल में चौथे दिन भी सेकड़ों बंदी का आमरण अनशन जारी
राजीव कुमार झा की रिपोर्ट—
सहरसा मंडल कारा के अंदर लगातार चौथे दिन भी जेल प्रशासन और दंबंग बंदियों के खिलाफ आमरण अनशन जारी है ।जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को 22 बंदी ने जेल की कुव्यवस्था और जेल मैनुअल के खिलाफ सब कुछ नही मुहैया कराने एवं दंबंग बंदी के द्वारा जेल के अंदर दबंगई के कारण आमरण अनशन शुरू किया था । आमरण अनशन का रूप धीरे धीरे विस्तार होते हुए लगभग सौ से अधिक बन्दी अनशन में शामिल हो गए हैं ।जेल से शुक्रवार को पुनः प्रेस रिलीज कर कई बन्दियों ने बताया की दंबंग बंदी की मिलीभगत से आम बंदी के साथ हो रहे अत्याचार और भेद-भाव के कारण हम सभी आमरण अनशन पर बैठे हैं ।जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी,तबतक हम लोग आमरण अनशन पर बैठे रहेगें । आमरण अनशन की जानकारी जेल से ही जिला पदाधिकारी सहरसा, राज्य मानवाधिकार आयोग दिल्ली, राज्य मानावाधिकार आयोग पटना, मुख्यमंत्री बिहार सरकार पटना, कारा महानिरीक्षक पटना को भी दी गयी है ।इस मामले को लेकर जब सहरसा मंडल कारा के जेलर और काराधीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो,वह कोशिश बेकार साबित हुयी ।किसी ने हमें इस मुतल्लिक जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा ।