नये युवाओं की भी पसंद बीजेपी……….
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —–
बिहार में जहाँ एक तरफ जातिय समीकरण पर राजनीति की दिशा और दशा तय की जाती है वही दूसरी ओर आज के युवाओं में इस तरह की मानसिकता से बिलकुल इतर राजनितिक में अपना केरियर बनाने की जज्बा देखी जा रही है.
बीते दिन भारतीय जनत युवा मोर्चा, पटना ग्रामीण के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार पासवान के द्वारा आठ युवाओं को नई जिम्मेदारी देते हुए सूचि जारी किया है.
कमल क्लब के संयोजक के रूप में श्री संधीर को नई जिम्मेदारी दी गई है. श्री संधीर ने कहा की पार्टी की के आला कमान ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है मैं पार्टी को मजबूत बनाने के साथ साथ नये युवाओं को जोड़ने का हर संभव प्रयास करूंगा। इस नयी जिम्मेदारी दिए जाने पर हमारे माननीय विधायक सह-भाजयुमो अध्यक्ष नितिन नवीन जी को दिल से धन्यवाद देता हूँ। और हमारे बड़े भाई अनिल जी, पटना ग्रामीण अध्यक्ष को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ.
जाहिर तौर से बिहार के बिगड़ते राजनीति हालात में जिस तरह से युवाओं की दिशा किसी ख़ास पार्टी की ओर रुख कर रहा है उससे राजनीति के मठाधिशों को सोचने पर जरुर मजबूर करती है.