बिहार की खबरें

नाथनगर नूरपुर रोड इलाके को किया गया सील


नाथनगर नूरपुर रोड इलाके को किया गया सील

भागलपुर (बिहार) : कोरोना वायरस के संक्रमण से एकाएक आंकड़े में हुई बढ़ोतरी की वजह से, बिहार के भागलपुर नाथनगर नूरपुर रोड इलाके को सील कर दिया गया है ।भागलपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से लोगों के बीच दहशत है ।आज भागलपुर के 20 नये मरीज में 15 सुलतानगंज, 2 शाहकुण्ड,2 सबौर,1 नाथनगर इलाके के कोरोना मरीज की पुष्टि होने के साथ ही नाथनगर के राघोपुर ,करैला सहित नुरपुर रोड रेलवे गेट के मुख्य मार्ग को सील कर आवाजाही और दूकान को पृरी तरह से प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है ।।वहीं नाथनगर अंचलाधिकारी द्वारा माईकिंग कर क्षेत्र के लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है । इस दौरान बीडीओ राकेश कुमार, मधुसूदनपुर थाना प्रभारी मिथलेस कुमार,अंचलाधिकारी राजेश कुमार मौजूद थे ।

मुकेश कुमार सिंह

Related Articles

Back to top button
Close