कोशीबिहार की खबरेंसहरसा
अपराधियों के दहशत के साये में है सहरसा

दिनदहाड़े लॉज में घुसकर युवक को मारी गोली..
गम्भीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती ….
जख्मी सुपौल जिले के दीवानगंज का है रहने वाला ….
अपराधियों के दहशत के साये में है सहरसा …
तफ्तीश में जुटी पुलिस….
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट—- दिनदहाड़े सदर थाना के हटियागाछी स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे एक युवक अनिल कुमार मंडल को बाईक से आये एक अपराधी ने गर्दन में गोली मार दी और हथियार हवा में लहराते हुए वहां से फरार हो गया। आस-पड़ोस के लोगों ने जख्मी को उठाकर सदर अस्पताल लाया, जहां उसका ईलाज चल रहा है। जख्मी की स्थिति गंभीर है लेकिन अभी वह होश में है।

अस्पताल पहुंचकर पुलिस अधिकारी तफ्तीश में जुट गए हैं। हमने जख्मी से घटना का कारण और घटना को किसने अंजाम दिया, यह जानने की कोशिश की। जख्मी अनिल मंडल का कहना है की उसका किसी से कोई विवाद नहीं था और वह गोली मारने वाले को भी नहीं पहचानता है। पुलिस अधिकारी अज्ञात के नाम पर कांड अंकित कर तत्काल तफ्तीश में जुट चुकी है। सदर S.H.O. आर.के.सिंह ने कहा कि घटना कारण समझ में नहीं आ रहा है लेकिन पुलिस अपना काम कर रही है । जख्मी युवक सुपौल जिले के दीवानगंज गाँव का रहने वाला है और उसके पिता देव नारायण मंडल किसान हैं। अनिल कुमार मंडल बीए पार्ट वन हिस्ट्री का छात्र है ।