
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—–
सहरसा जिला अंतर्गत सौरबाजार थाना के सोनबरसा टोला के दलित परिवार के युवक मनीष कुमार ने अंतरजातीय प्रेम विवाह अपने गांव की ही एक लड़की से बीते वर्ष कर लिया । लड़की वालों ने लड़के के परिवार पर सौरबाजार थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया । लड़की की बरामदगी के बाद कोर्ट में 164 के बयान में लड़की ने खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से विवाह की बात कबूली ।कोर्ट में लड़की का बयान उसके परिवार वालो को नागवार गुजरा प्रतिषोध में आकर लड़की वालों ने दलित परिवार के घर मे घुस कर आग लगा दिया साथ ही सबो के साथ मारपीट किया। दलित परिवार ने घटना के संबंध में सौर बाजार थाना में एस सी,एस टी एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई न ही अबतक कोई कार्यवाही ही हुई। वही दूसरे पक्ष के लोगो ने लड़के वालों पर अपहरण सहित मारपीट का दो अलग अलग मामला दर्ज करा रखा है। पीड़ित दलित परिवार न्याय की मांग को लेकर जिले से लेकर राज्य के आला अधिकारियों से मिल कई आवेदन दे चुका है। लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला।
आखिर में थक हार कर दलित परिवार दो दिनों से न्याय की आस में आमरण अनशन पर बैठ गया। बताते चले कि पीड़ित परिवार ने हाल ही में अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष को सहरसा दौरे के क्रम में बीते दिन एक मांग पत्र सोप कर न्याय की गुहार लगाई है।