
राजा कुमार की रिपोर्ट-–बिहरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बरहशेर गांव के समीप कुरकुरे लदे पिकअप ने पेड़ में में टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति दानापुर, पटना सिटी निवासी अमीर सिंह उर्फ फक्कड़ सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और एक महिला जख्मी हो गयी। मिली जनकारी अनुसार बताया जाता है की सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग के बरहशेर गांव के नजदीक देर रात कुरकुरे लदे पिकअप वेन पेड़ से जा टकराई जिससे गाड़ी के आगे बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ।गाड़ी पटना जिला का बताया जाता है। ड्राईवर मोके से फरार हो गया। मौके पर बिहरा थाना अघ्यक्ष ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सादर अस्पताल भेज दिया