पुलिस और डॉक्टर ने पत्रकार के साथ किया मारपीट….
सचिन कुमार की रिपोर्ट——- सिवान में पत्रकार के साथ डॉक्टर और पुलिस के दवारा मारपीट के बाद पत्रकारो का आक्रोश कम नहीं हो रहा है और तब तक कम नहीं होगा जब तक सिवान प्रशासन दोषी डॉक्टर और पुलिस पर करवाई नहीं करती है. गौरतलब है कि इसी क्रम में सिवान के सेकड़ो पत्रकारो ने जिला पुलिस प्रशासन और डॉक्टरों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर शहर के जेपी चौक पर एक दिवसीय महाधरना दिया जहाँ पत्रकारो ने नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत दोषी डॉक्टर नेशार अहमद को तुरंत निलंबित कर उचित करवाई करने की बात कही और साथ साथ विहार सरकार से भी उचित जाँच कर करवाई की मांग की ।
वंही बिहार सरकार के पूर्वमंत्री और वर्तमान में जेडीयू नेता बिक्रमकुवर ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए मुख्यमंत्री से मिल इस घटना में सम्मलित चिकित्सक और पुलिस पर उचित कार्यवाही करवाने की बात कहते हुए अस्वाशन दिया ।