कोशीबिहार की खबरेंसहरसा

पुलिस से अपराधियों का इनकाउंटर,एक अपराधी और एक जवान जख्मी 

अपराधियों ने हथियार की नोंक पर की लूट…..
सदर थाना के कचहरी रोड की घटना …….
दवा दुकान में हुई लूटपाट……….
दवा विक्रेता पर चलाई गोली,बाल–बाल बचे……
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रचा इतिहास……….
चन्दन कुमार सिंह की रिपोर्ट—
सहरसा : बीती रात करीब ग्यारह बजे बिहार के सहरसा जिले के कचहरी रोड स्थित हम अति प्रतिष्ठित दवा प्रतिष्ठान “”गीता मेडिकल””में बाईक सवार चार अपराधियों ने धावा बोलकर करीब तीन लाख रुपये लूट लिए ।अपराधियों ने प्रतिष्ठान के स्वामी पर गोली भी चलाई लेकिन ईश्वर की असीम अनुकम्पा से वे बाल–बाल बच गए । इस मामले में पुलिस को सूचना दी गयी । बीती रात पुलिस की कार्यशैली बेहद उम्दा,बेनजीर और काबिले तारीफ रही । एसडीपीओ सुबोध विश्वास,थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार सहित कई अन्य एसआई और पुलिस बल ने एक तरह से जिले को पूरी तरह से सील कर दिया ।सदर थाना के डुमरैल स्थिति बनावटी ऑफिस में अपराधी छुपे हुए थे । पुलिस ने चारों तरफ से नाकेबंदी की कोशिश की लेकिन तबतक तीन अपराधी भागने में सफल हो गए जबकि एक अपराधी अश्वनी झा उर्फ आशीष कुमार ने पुलिस पर गोली चला दी ।पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई में गोली चालाई जिसमें आशीष के पांव में गोली लग गयी ।पॉलिसीके अधिकारी शम्भू प्रसाद यादव ने खदेड़ कर आशीष कुमार को दबोच लिया ।मौके से दो बाईक,दो पिस्टल,एक दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस,एक लैप टॉप,चार मोबाईल, चाकू,लोहे के कई रॉड और लुटे गए रुपये में से दो लाख 57 हजार रुपये बरामद करने में भी कामयाबी पाई ।आशीष की गिरफ्तारी के बाद,ईलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जहां उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए,पुलिस अभिरक्षा में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है ।एसडीपीओ और एसएचओ सदर ने घटना के बाबत बताया कि सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है ।साथ ही इस घटना के सूत्रधार की भी पहचान कर ली गयी है ।सभी की गिरफ्तारी अतिशीघ्र कर ली जाएगी ।एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है ।हमेशा अपनी बिगड़ैल छवि को लेकर सहरसा पुलिस बदनाम रही है जिसकी लगातार किरकिरी हो रही थी ।लेकिन सरकार बदलते ही पुलिस के तेवर भी बदल गए ।सहरसा पुलिस के इस कारनामे के लिए उनकी जितनी पीठ थपथपाई जाए,वह कम है ।सहरसा पुलिस के लिए जयकारे लगाना फिलवक्त लाजिमी है साहेब ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close