कोशीसहरसा

भाजपा नेता ने शिक्षा मंत्री पर कसा तंज

बिहार सरकार पर भी जमकर बरसे…..
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट (सहरसा)—-
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने नियोजित शिक्षकों को बिहार की शिक्षा पर बोझ कहे जाने पर भाजपा व्यवसाय मंच,सहरसा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह ने प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री से हम कहते हैं की बिहार की शिक्षा के लिए तो सिर्फ आप ही नहीं बल्कि पूरी बिहार सरकार ही बोझ है।
पहले नियोजित शिक्षकों को बहाल करके अपनी पीठ थपथपाना और बाद में उन्हें अपमानित करना आपकी नियति बन गयी है ।आप चाहते हैं कि बिहार में जो भी काम है उसमें शिक्षकों का सहयोग मिले ।चाहे वो जनगणना हो,चाहे वो विद्यालय में मध्याह्न भोजन तैयार करना हो,चाहे साईकिल–पोशाक बटवाना हो,सारे काम आप शिक्षकों से करवाएंगे और जब इन कामों में उलझकर शिक्षक बच्चों को पढ़ा नही पाएंगे तो आप कहेंगे की शिक्षक बोझ हैं बिहार की शिक्षा के लिए ।
आपने विद्यालयों में विषयवार शिक्षक नही दिया,क्या इसमें शिक्षकों का दोष है ?
आपने विद्यालयों में पढ़ाई की पर्याप्त सुविधा नही दी,क्या इसमें शिक्षकों का दोष है ?
आपने विद्यालय में विद्यार्थी के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नही की,क्या इसमें शिक्षकों का दोष है ? लगता है आपने अपना होश खो दिया है,वर्ना आप बिहार के नियोजित शिक्षकों के बारे में ऐसी बातें नही करते ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close