Uncategorizedकोशीबिहार की खबरें
भाजपा-युवा मोर्चा पटना ग्रामीण के युवा कार्यकर्ता वरीय पदाधिकारियों से हुए रु ब रु

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —-भारतीय जनता युवा मोर्चा पटना जिला ग्रामीण तत्वाधान में पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक दानापुर के आमंत्रण मैरेज हाॅल के प्रांगण में आहूत की गई. इस बैठक में नए नए चेहरे को प्रोत्साहित किया गया और पार्टी के कई कार्य योजनाओं से रु ब रु करवाया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी प्रवीण यादव ने युवाओं के कार्यों को सराहा. इस कार्यक्रम में नये नये युवा साथियों को एक दुसरे साथियो से संवाद करने का मौका मिला। साथ मे जिला महामंत्री धरमेन्द्र जी जिलाध्यक्ष अनील पासवान, बिजय भोटी, अंशुमान, मनीष, गुडडु सिंह, नागेश, मयंक, राम जी, पवन भान, जयंत सहित संधीर कुमार सह-संयोजक कमल क्लब प्रकोष्ठ भाजपा, युवा मोर्चा पटना ग्रामीण अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।