कोशीबिहार की खबरेंमधेपुरासहरसा
अमित आनंद ने भाजपा युवा मोर्चा की सदस्यता ली
संकेत सिंह —- प्रमंडलीय भाजपा महिला मोर्चा बूथ स्तरीय सम्मेलन में सहरसा के कई युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. सम्मेलन में महिलाओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इस दौरान सोनवर्षा के युवा नेता मनीष सिंह एवं अमित आनंद बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के समक्ष भाजपा में शामिल हुए। वैसे भी अमित आनन्द शुरुआती दौर से ही बीजेपी के दीवाने रहे है. भाजपा में शामिल दोनों युवा नेताओ को युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह सिद्धू ने चादर एवं माला पहनाकर युवा मोर्चा की सदस्यता दिलायी । कुलमिलाकर यह सम्मेलन 2019 लोकसभा चुनाव में महिला वोटरों की भागीदारी अधिक से अधिक हो, इसको लेकर हुआ, जिसमें भाजपा को तत्काल कामयाबी मिलती दिखी है ।