योगी सरकार में मुस्लिम गरीब लडकियों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन

SAHARSA TIMES (PTI-BHASA) ——-उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार मुसलमानों सहित अल्पसंख्यक समुदाय की गरीब लडकियों का सामूहिक विवाह आयोजित करने की योजना बना रही है। प्रदेश के अल्पजित करने पर सहमति दे दी है और हमने इसे राज्य सरकार के 100 दिवसीय कार्यक्रम में शामिल किया है।’’ उन्होंने बताया कि प्रस्ताव तैयार है। हर लडकी को 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता के अलावा सरकार सामूहिक विवाह में होने वाले अन्य खर्च भी वहन करेगी।
संख्यक मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने आज कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अल्पसंख्यक समुदाय की गरीब लडकियों के सामूहिक विवाह आयो
रजा ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सामूहिक विवाह करने का विचार खुद मुख्यमंत्री का है। इसमें मुस्लिम समुदाय के अलावा सिख और ईसाई जैसे अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की लडकियां भी शामिल हैं।