सहरसा के पहले कन्टेनमेन्ट जोन को प्रशासन करवा रहा है सेनेटाइज
सहरसा के पहले कन्टेनमेन्ट जोन को प्रशासन करवा रहा है सेनेटाइज
सहरसा टाइम्स : सहरसा जिला मुख्यालय के सहरसा बस्ती वार्ड नम्बर 33 एवं 38 में कोरोना पॉजिटिव के पाँच मरीज मिलने के बाद,प्रशासन ने सबसे पहले पूरी बस्ती को सील कर दिया और आज डीएम कौशल कुमार के निर्देश पर नगर परिषद के द्वारा पूरे इलाके को सेनेटाइज करवाया जा रहा है ।सदर एसडीओ शम्भू नाथ झा ने बताया कि पहलें भी जिला मुख्यालय के सभी वार्डों को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सेनेटाइज करवाया गया है ।अभी कन्टेनमेट जोन में सेनेटाइज करवाया जा रहा है ।एसडीओ सदर की मानें,तो आगें भी शहर के विभिन्न हिस्सों को सेनेटाइज करवाया जायेगा ।सहरसा जिला मुख्यालय में पॉजिटिव मरीज मिलनें के बाद, जहाँ लोगों में दहशत का माहौल है,वहीं जिले के आलाधिकारी कोरोना वॉरियर्स के रूप में लोगों के बीच पहुँचकर लगातार उनका हौसला बढ़ा रहे हैं ।जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन शख्ती से करें ।
संयम,धितय,परहेज और अनुशासन ही कोरोना के साथ इस लड़ाई में,हमसभी को जीत दिलायेगा ।जिला प्रशासन के द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन में सेनेटाइज करवाने की पहल का स्थानीय लोग,जिला प्रशासन को धन्यवाद दें रहें हैं ।इस वैश्विक महामारी में कोरोना वॉरियर्स के रूप में समाज और देश के बीच सेवा देने वाले लोगों को स्थानीय लोगों का प्यार और स्नेह मिलना भी वाजिब है ।आम लोगों की इसी आत्मीयता से इन कोरोना वॉरियर्स का आत्मबल बढ़ेगा और नई ऊर्जा मिलेगी ।अभी का यह संकट काल,आमलोगों के असली नागरिक कर्तव्य निभाने का है ।लोगों को एकतरफ जहाँ लॉकडाउन का सही तरीके से पालन करना चाहिए,वहीँ दूसरी तरफ सरकार और सिस्टम को भरपूर मदद करनी चाहिए ।