

अंकित ने अपने बयान में आगे कहा है कि हम इस इस जीत का श्रेय हम अपने बचपन के दोस्त संकेत सिंह,अभिषेक आनंद, अमन कुमार, नवीन कुमार, कन्हैया गुप्ता के साथ–साथ विशेष रूप से संकेत के पिता, हमारे आदरणीय चाचा जी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बिहार–झारखण्ड के मुख्य संगठन प्रभारी श्री मुकेश कुमार सिंह जी को देते हैं ।
अंकेत ने छात्र राजद के सभी बड़े पदाधिकारियों को भी साधुवाद देते हुए कहा कि छात्र राजद ने उसपर जो भरोसा जताया है,वह निसन्देह उसपर मजबूती से खड़ा उतरेगा ।वह सदैव पार्टी की नीतियों के साथ चलेगा और छात्र–छात्राओं के हित लिए दिन-रात खड़ा रहेगा ।