सहरसा में फिर गरजी बन्दूक

पुलिस के हथियार पर अपराधियों के हथियार पर रहे हैं भारी
तीन दिन पहले दिन–दहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हुयी थी हत्या
अमित अमर की रिपोर्ट—-
आज शाम सहरसा जिले में सदर थाना के अन्तर्गत हटियागाछी स्थित अली रोड में किराना दुकानदार शिवनंदन कुमार गुप्ता को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया ।
हांलांकि अपराधियों ने जान मारने की नीयत से गोली चलाई थी लेकिन किस्मत से दुकानदार की जान अभी तक तो बची हुयी है लेकिन अभी उनकी स्थिति खतरे से बाहर नहीं है ।गोली पीड़ित की छाती में लगी है ।घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार सामान लेने के बाद फटे नोट लेने से इनकार करने के कारण दुकानदार को अपराधियों ने नजदीक से गोली मारी और वहाँ से आराम से हवा में हथियार लहराते हुए चलते बने ।
जख्मी को आनन–फानन में सदर अस्पताल सहरसा लाया गया है,जहां उनका ईलाज चल रहा है ।सदर अस्पताल और मौक़ा ए वारदात पर पुलिस पहुंचकर, मामले की तफ्तीश में जुटी हुयी है ।थानाध्यक्ष भाई भरत तीन दिन पूर्व जमीन विवाद में महेंद्र सिंह की हुयी हत्या के सदमे से अभी उबरे भी नहीं थे की ससुरा एक नई घटना घट गयी ।भाई भरत पर अपराधी पूरी तरह से चढ़कर नंगा नांच कर रहे हैं लेकिन बेचारे बस काण्ड अंकित कर हांफ रहे हैं ।जिले के पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार को एसी कमरे से निकलने की आदत नहीं है ।एसडीपीओ सुबोध विश्वास किधर माल है,इसकी तलाश में लगे रहते हैं ।सहरसा में पुलिसिंग नाम की कोई चीज ही नहीं है ।ऐसे में अपराधियों की बल्ले–बल्ले है ।बेचारे भाई भरत करें तो करें क्या ?अकेला चना क्या भाड़ फोड़ेगा…..