कोशीसहरसा

स्थापना दिवस के अवसर पर वैश्य समाज ने किया…

राजा की रिपोर्ट—– सहरसा जिला के स्थापना दिवस के अवसर पर वैश्य समाज सहरसा के द्वारा शहर के शंकर चौक स्थित तालाब के किनारे कर सहरसा जिला का स्थापना दिवस को मनाया गया।
वैश्य समाज के जिला संयोजक मोहन साह ने स्थापना दिवस के अवसर पर सभी वैश्य समुदाय के साथ आम लोगों से आहवान करते हुए कहा कि सहरसा जिला स्थापना के 64 साल बीत जाने के बाद भी सहरसा जिला का जो विकास होना चाहिए सो राजनैतिक और सामाजिक इच्छा शक्ति के अभाव मे नही हो सका ।
इसलिए अब हम सभी को सहरसा के विकास के साथ अपराध करने के लिए सघंर्ष करना होगा ।
वैश्य समाज के जिला सह संयोजक देवेन्द्र कुमार देव एवं जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि आज तक जितने भी जनप्रतिनिधि बने सबो ने सहरसा जिला के आमजनमनस को ढगने का काम किया है ।
1954 में बने जिला में न आजतक ओवरब्रिज,एम्स, बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ साथ यहाँ के बेरोजगार नौजवानों को पलायन नही करना पड़े इसके लिए एक भी कल-कारखाने जिला मे नही खुलना साफ दर्शाता है कि इस सहरसा जिला को सभी अब तक सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने ठगने का काम कर जिला को पीछे धकेलने का काम किया है।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में वैश्य समाज के विजय गुप्ता,कृष्ण मोहन चौधरी, संजय साह,रंजीत चौधरी,इन्द्रभुषण केशरी,नीरज कुमार, संतोष कुमार लड्डु, मनोज साह , राजकिशोर गुप्ता, सुनील सूर्या,वीरेन्द्र पौदार,अरूण साह आदि लोगो ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि सहरसा के विकास के लिए अब सभी लोगों को एकजुट होकर सघंर्ष करना होगा ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close