कोशीसहरसासुपौल

जनसंपर्क करते छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू

कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट : अपने समस्याओं को लेकर बेहिचक दौर लगाते ग्रामीणों को देखने से ही पता चलता है की जनता के दिलों पर विधायक का राज है. यह नजारा देखने को मिलता है सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा में जहां की जनता अपने ऐसे कर्मठ व संघर्षशील विधायक को पाकर खुश हैं. छातापुर विधान सभा से जब से विधायक नीरज कुमार बब्लू हुए तब से ग्रामीणों की हर एक समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उसकी निदान के लिए हमेशा  तत्तपर रहे है यही कारण है की जब कभी गाँव में आते है जनता अपने विधायक के करीब होते है और बेहिचक अपनी व्यथा सुनाते है.

जनसम्पर्क अभियान के तहत छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू महहदिपुर पहुँचे जहाँ उन्होंने आमजनों के समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और हर सम्भव समाधान का भरोसा दिया. जनसंपर्क के दौरान भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे हैं योजनाओं के बारे में आमजनों को अवगत कराया. प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे हैं आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों में आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड भी वितरण किये।

Related Articles

Back to top button
Close