राजा कुमार की रिपोर्ट—
सहरसा नगर । होली पूर्व सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें शहर के गण्यमान लोग और वार्ड प्रतिनिधि शामिल थे। बैठक की अध्यक्षयता प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी रंजन कुमार ने किया ।
इस मौके पर एस डी पी ओ प्रभाकर तिवारी ने लोगो से होली पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील किया। उन्होंने मौजूद लोगों से होली के दिन असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह के लोग सड़क,गली मोहल्ले में नजर आवें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। होली के दिन पुलिस पेट्रोलिंग वाहन 24 घंटे गस्त करेगी।
थाना अध्यक्ष आर के सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि होली के मौके पर शराब कारोबारियों और शराब पीने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर कोई शराब पी कर हुड़दंग करता नजर आया तो उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी। बैठक में कहरा बी डी ओ ,एस आई मुकेश मंडल, ए एस आई धन बिहारी मिश्रा,कांग्रेस नेता हीरा प्रभाकर ,राजद नेता मो ताहिर समेत दर्जनों वार्ड पार्षद मौजूद थे।