अग्निकांड से बचने के लिए लोगो को दी जा रही जानकारी….

सोनबरसा से गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट —— इन दिनो सूबे में लगातार हो रहे अग्नि कांड की घटना को रोकथाम के लिए शनिवार को सोनवर्षा प्रखंड में जिला अग्नि शामक विभाग द्वारा क्षेत्र के विभिन्न निजी व सरकारी विधालय तथा सार्वजनिक स्थल पर अगलगी की घटना की रोकथाम व अगलगी की स्थिति में बचाव के कई तोड़ तरीके से जनता को रूबरू कराया.
अग्नि शामक प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में उनके सहयोगी संतोष कुमार, बिक्रम कुमार तथा अग्नि शामक चालक यदुनंदन कुमार के द्वारा मैना स्थित दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में विभिन्न क्षेत्रों से आऐ बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं को अगलगी से बचाव तथा रोकथाम के विभिन्न तोड़ तरीके व कला पूर्वक प्रदर्शन कर सभी को जागरूक किया. साथ हीं बताया कि आग लगने के बाद बिलकुल घवराऐ नहीं बुद्दिमान की तरह धेर्य से काम लेंना चाहिए! कैसे काम की जाये नुकसान और आग लगने से कैसे बचा जाये, आग बुझाने ले लिए लोगो को बताया।
लोग सुबह सुबह ही खाना बना ले ,तेज हवा चलने पर खाना ना बनाए,खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग को अच्छी तरह से बुझा दे।दीपक,दिया लालटेन आदि को रात को जलाकर ना सोये।खाना बनने समय बाल्टी में पानी रखे ये सब जानकारियां लोगो को दी गयी।इस दौरान जिला अग्नि शामन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ग्रामीण और जनप्रतिनिधि से अपील की आग लगने पर तुरंत इसकी जानकारी तुरन्त पुलिस प्रसासन को ताकि जल्द पहुँच क्र आग पर काबू पाया जा सके वहीं कार्यक्रम में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निर्देशक ई० अजित कुमार अनुज सहित विधालय के शिक्षक शिक्षकाओ व बच्चों शामिल थे !
2 Attachments
| Click here to Reply or Forward |




