कोशीबिहार की खबरें

बिहार में वज्रपात से 83 लोगों की मौत, नीतीश ने कहा- खराब मौसम में नहीं निकलें बाहर

सहरसा टाइम्स : बिहार में कोरोना संकट के बीच वज्रपात का कहर जारी है. राज्य में अब तक ठनका गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई है. गोपालगंज में सबसे ज्यादा 13 की मौत बिजली गिरने से हुई है. इस पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने आश्रितों को चार-चार लाख रुपये देने का निर्देश दिया है. वज्रपात से सबसे अधिक गोपालगंज, मधुबनी और नवादा में लोगों की मौत हुई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील भी की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. उन्होंने कहा कि खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी किए गए सुझाव का अनुपालन करें. साथ ही खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

बिहार के विभिन्न जिलों में मौत का आंकड़ा कुछ इस प्रकार से है:
गोपालगंज- 13
पूर्वी चंपारण- 5
सिवान- 6
दरभंगा- 5
बांका-5
भागलपुर-6
खगड़िया -3
मधुबनी-8
पश्चिम चंपारण -2
समस्तीपुर-1
शिवहर -1
किशनगंज-2
सारण-1
जहानाबाद-2
सीतामढ़ी-1
जमुई-2
नवादा -8
पूर्णिया-2
सुपौल -2
औरंगाबाद-3
बक्सर-2
मधेपुरा-1
कैमूर -2

Related Articles

Back to top button
Close