शहीद की शहादत पर जार-जार रोया अंतरमन
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—– बिहार के सहरसा के लाल और वीर सपूत हीराकान्त झा छोड़ गए हमसभी का साथ । श्रीनगर में वीरगति को हुए प्राप्त । श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बिहार-झारखण्ड मुख्य संगठन प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, सहरसा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह, जिला महामंत्री अमित सिंह किनवार, जिला कोषाध्यक्ष चन्दन सिंह, जिला सचिव चुन्नू भदौरिया, जिला संयोजक सत्यम सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष संगम सिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह, वार्ड अध्यक्ष गोविंद सिंह,विपुल सिंह सहित संगठन के कई साथियों ने शहीद हीराकान्त झा को उनके पैतृक गांव नवहट्टा जाकर अश्रुपूर्ण और विनम्र श्रद्धांजलि दी ।संगठन के साथियों ने इस वीर सपूत के नाम के जयकारे भी लगाए ।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की पहल पर सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टी के ओहदेदार और कार्यकर्ताओं नवहट्टा बस पड़ाव स्थित चौक का नामकरण शहीद के नाम पर किया ।वीर हीराकान्त झा अमर रहें ।जय हिंद ।