सहरसा में एक और हत्या
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —- जी हाँ सहरसा बिलकुल क्रिम्नल का अभ्यारण बन चूका है. सहरसा में हत्या की ख़बर कोई बड़ी ख़बर नहीं रही क्योकि यहाँ हत्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है. छोटी से छोटी विवाद में गोली मार दी जाति है. शुक्रवार के शाम सहरसा सदर के बस्ती अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने टेम्पू चालक मो० चाँद को गोली मार दी. जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों की माने तो चांद शाम को ऑटो चलाकर घर लौटा हीं था। दरवाजे के पास ऑटो लगाकर वो खड़ा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और पेट में गोली मार दी।
जाहिरतौर पर सहरसा में पुलिसिया तंत्र बिलकुल असफल हो चुकी है. रोजदीन हत्याए हो रही है शहर में लफंगों की बड़ी जमात रोड पर ट्रिपल सवार हो कर बाइक से लफंगागिरी करता है. तत्काल फौरी तौर पर पुलिस शहर में चौक चौराहे पर हत्या के बाद गाड़ियों की चेकिंग करते मिलें जायेंगे. आपकी सुरक्षा आपके जिम्मे.