सहरसा के संक्रमित इलाके को पूरी तरह से किया गया सील

सहरसा के संक्रमित इलाके को पूरी तरह से किया गया सील
सहरसा : महीनों से पूरे देश और दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर और आतंक जारी है । लगातार भारत में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में ईजाफा हो रहा है । देश के विभिन्य प्रांतों के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना का प्रकोल लगातार बढ़ रहा है । बिहार के 38 जिलों में से 37 जिले अब तक कोरोना की चपेट में आ चुका है । सिर्फ जमुई जिला,कोरोना से बचा हुआ है ।सरकार और जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें ।अधिक से अधिक घर में रहें और सुरक्षित रहें ।बहुत जरूरी होने पर ही,घर के एक व्यक्ति मास्क लगाकर और पूरा सेनेटाइज होकर घर से बाहर निकलें और खरीददारी, या कोई भी जरूरी काम करें ।

सहरसा जिला में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्यां 9 पर पहुँच गयी है । महाराष्ट्र से आये मदरसे के छात्रों में से सात की संख्या में जो कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं ,वे सभी जिला मुख्यालय के सहरसा बस्ती के रहने वाले हैं । जानकारी के मुताबिक ये सभी बीते 6 मई ट्रेन से महाराष्ट्र के नन्दूरबार से सहरसा आये थे । मामले की संजीदगी और गम्भीरता को देखते हुए,आज सहरसा जिला प्रशासन और पुलिस ने सहरसा बस्ती को पूरी तरह से सील कर दिया । डीएम कौशल कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से सहरसा बस्ती की सभी गलियों और मोहल्ले की सारी सड़कों को सील कर दिया गया है ।इस मौके पर सदर एसडीओ शम्भू नाथ झा एवं पुलिस बल सहित स्थानीय लोग मौजूद थे ।जिला प्रशासन ने लोगों से अपील किया कि इस आपदा के समय में कोरोना वॉरियर्स का सहयोग करें ।यह समय विपदा से लड़ने का है ।सभी लोग सरकार और सिस्टम का सहयोग करें । सरकार के गाईडलाईन्स को मानना जरूरी है ।घबराने की जगह संयम बनाकर रखने की जरूरत है ।सभी लोग लॉकडाउन के नियमों के पालन करने का संकल्प लें ।