कोशीसहरसा

अमर बलिदानियों की शहादत पर होगी ऐतिहासिक रैली

शहीदों और महापुरुषों को जाति और मजहब में बांटने की परंपरा पर हम लगाएंगे लगाम, ठोंकेंगे कील : मुकेश

आगामी 23 मार्च को सहरसा में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (भाईचारा कमिटी ) रचेगी नया इतिहास 

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट : आगामी 23 मार्च को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (भाईचारा कमिटी ) के बैनर तले अमर बलिदानी वीर भगत सिंह, राजगुरु और शुखदेव कि शहादत पर विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है ।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (भाईचारा कमिटी )के बिहार–झारखण्ड के मुख्य संगठन प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने प्रेस बयान जानकारी देते कहा है कि हमारे संगठन की भाईचारा कमिटी के द्वारा आहूत इस रैली में वर्ग, जाति, पंथ, सम्प्रदाय और मजहब की हर दीवार गिरेगी और इस रैली में सर्वसमाज के लोग अमर वीर सपूत के बलिदान को सादर नमन करेंगे ।श्री सिंह ने कहा कि सहरसा की धरती की यह पहली रैली होगी जिसमें सर्वसमाज के लोग अमर बलिदानियों को समवेत याद करेंगे ।आज शहीदों और महापुरुषों को भी समाज के कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग और नेताओं ने जाति और धर्म में बांट दिया है ।हम इस परंपरा पर ना केवल लगाम लगाएं बल्कि कील ठोंक देंगे ।

मुकेश कुमार सिंह ने अपने बयान में आगे कहा है कि शहीदों की याद में विशाल रैली स्थानीय स्टेडियम से दिन के 10.30 बजे निकलेगी,जो शहीद चौक तक जाएगी ।रैली में दो पहिया और चारपहिया वाहन के साथ–साथ पैदल लोग भी शामिल होंगे ।गाजे–बाजे के साथ निकलने वाली इस रैली में सभी राजनीतिक पार्टी के नेता–कार्यकर्ता,सभी संगठन के साथी,डॉक्टर,इंजीनियर, प्रोफेसर,शिक्षक,व्यवसायी वर्ग,वैश्य समाज,तेलु–साहू समाज,नाई संघ,पान विक्रेता संघ,मेडिकल प्रतिनिधि संघ,कैमिस्ट और ड्रगिस्ट संघ सहित सभी समाज के लोग शामिल होंगे ।

श्री सिंह ने कहा कि सहरसा जिले के गाँव–गाँव से लोग आ रहे हैं ।हमारा मकसद है कि शहीद की शहादत के मौके पर हम एकजुटता की मिशाल कायम करें ।देश में अमन और शांति की बयार बहे ।हम देश तोड़ने वाली हर ताकत को जमीनदोज कर देंगे ।शहीदों के मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बांकि निशां होगा ।आखिर में श्री सिंह ने कहा कि हमारा संगठन के द्वारा ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहेंगे ।समाज में भाईचारा कायम करना हमारा लक्ष्य है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close